EN اردو
शीशा लब से जुदा नहीं होता | शाही शायरी
shisha lab se juda nahin hota

ग़ज़ल

शीशा लब से जुदा नहीं होता

अज़ीज़ वारसी

;

शीशा लब से जुदा नहीं होता
नश्शा फिर भी सिवा नहीं होता

दर्द-ए-दिल जब सिवा नहीं होता
इश्क़ में कुछ मज़ा नहीं होता

हर नज़र सुर्मगीं तो होती है
हर हसीं दिलरुबा नहीं होता

हाँ ये दुनिया बुरा बनाती है
वर्ना इंसाँ बुरा नहीं होता

अस्र-ए-हाज़िर है जब क़यामत-ख़ेज़
हश्र फिर क्यूँ बपा नहीं होता

पारसा रिंद हो तो सकता है
रिंद क्यूँ पारसा नहीं होता

शेर के फ़न में और बयाँ में 'अज़ीज़'
'मोमिन' अब दूसरा नहीं होता