EN اردو
शरह-ए-जमाल कीजे शहादत के मा-सिवा | शाही शायरी
sharh-e-jamal kije shahadat ke ma-siwa

ग़ज़ल

शरह-ए-जमाल कीजे शहादत के मा-सिवा

समद अंसारी

;

शरह-ए-जमाल कीजे शहादत के मा-सिवा
हुस्न-ए-अज़ल की बात रिवायत के मा-सिवा

रग रग में दौड़ती थी बहारों की ताज़गी
अब कुछ नहीं लहू में हरारत के मा-सिवा

मा'नी में ढाल दीजिए इक एक हर्फ़ को
कीजे मगर कलाम इबारत के मा-सिवा

मिलता नहीं जहान में रंग आस्तान का
मातम है कर्बला में शहादत के मा-सिवा

बस इक क़याम दीद पे है इज्तिमा-ए-कुल
मुमकिन नहीं है हश्र क़यामत के मा-सिवा

उठता नहीं है पाँव 'समद' आबला बग़ैर
लब पे नहीं है हर्फ़ सदाक़त के मा-सिवा