EN اردو
शजर समझ के मिरा एहतिराम करते हैं | शाही शायरी
shajar samajh ke mera ehtiram karte hain

ग़ज़ल

शजर समझ के मिरा एहतिराम करते हैं

अब्बास ताबिश

;

शजर समझ के मिरा एहतिराम करते हैं
परिंदे रात को मुझ में क़याम करते हैं

सुनो तुम आख़िर-ए-शब गुफ़्तुगू दरख़्तों की
ये कम-कलाम भी क्या क्या कलाम करते हैं

कहाँ की ज़िंदगी हम को तो शर्म मार गई
कि तेरी चीज़ है और तेरे नाम करते हैं

हमें तो इस लिए जा-ए-नमाज़ चाहिए है
कि हम वजूद से बाहर क़याम करते हैं

अगर कभी मुझे मौजूदगाँ से फ़ुर्सत हो
तो रफ़्तगाँ मिरी नींदें हराम करते हैं

लहू के घूँट न पीता तो और क्या करता
वो कह रहे थे तिरा इंतिज़ाम करते हैं

हमें समाअत-ए-बे-लफ़्ज़ की इजाज़त है
हमारे साथ परिंदे कलाम करते हैं

अभी तो घर में न बैठें कहो बुज़ुर्गों से
अभी तो शहर के बच्चे सलाम करते हैं