EN اردو
शहर-ए-ग़फ़लत के मकीं वैसे तो कब जागते हैं | शाही शायरी
shahar-e-ghaflat ke makin waise to kab jagte hain

ग़ज़ल

शहर-ए-ग़फ़लत के मकीं वैसे तो कब जागते हैं

राशिद मुफ़्ती

;

शहर-ए-ग़फ़लत के मकीं वैसे तो कब जागते हैं
एक अंदेशा-ए-शब-ख़ूँ है कि सब जागते हैं

शायद अब ख़त्म हुआ चाहता है अहद-ए-सुकूत
हर्फ़-ए-एजाज़ की तासीर से लब जागते हैं

राह-गुम-कर्दा-ए-मंज़िल हैं कि मंज़िल का सुराग़
कुछ सितारे जो सर-ए-क़र्या-ए-शब जागते हैं

अक्स इन आँखों से वो महव हुए जो अब तक
ख़्वाब की मिस्ल पस-ए-चश्म-ए-तलब जागते हैं