EN اردو
शब के तारीक समुंदर से गुज़र आया हूँ | शाही शायरी
shab ke tarik samundar se guzar aaya hun

ग़ज़ल

शब के तारीक समुंदर से गुज़र आया हूँ

ज़फ़र गौरी

;

शब के तारीक समुंदर से गुज़र आया हूँ
टूटा तारा हूँ ख़लाओं से उतर आया हूँ

तुझ से जो हो न सका काम वो कर आया हूँ
आसमाँ छोड़ के धरती पे उतर आया हूँ

दश्त-ए-तन्हाई में बिखरा हूँ हवाओं की तरह
इक सदा बन के दिल-ए-संग में दर आया हूँ

जाने किस ख़ौफ़ से फिरता हूँ मैं घबराया हुआ
क्या बला बन के मैं ख़ुद अपने ही सर आया हूँ

दिल-शिकस्ता से दर-ओ-बाम की मुद्दत के ब'अद
ख़ैरियत पूछने उजड़े हुए घर आया हूँ

शोख़ रातों के लिए मेरे तआक़ुब में न आ
दर्द का चाँद हूँ ख़्वाबों में नज़र आया हूँ

अपना साया भी 'ज़फ़र' मुझ को न पहचान सका
किस नए भेस में मैं आज इधर आया हूँ