शाम ढलते ही तिरे ध्यान में आ जाता हूँ
याद करती हो तो इक आन में आ जाता हूँ
रात है जश्न मिरी रूह की आज़ादी का
सुब्ह फिर जिस्म के ज़िंदान में आ जाता हूँ
मैं नहीं कुछ भी मगर तेरी नज़र पड़ते ही
कूज़ा-गर मैं किसी इम्कान में आ जाता हूँ
तुझ से लिक्खे हैं मिरे नक़्श सू-ए-ख़ाक यहाँ
आसमाँ से इसी एहसान में आ जाता हूँ
देख कर मुझ को चमकती हैं निगाहें तेरी
शुक्र है मैं तिरी पहचान में आ जाता हूँ
शाम बुझता हुआ सूरज है जनाज़ा दिन का
मैं भी चंद अश्क लिए लॉन में आ जाता हूँ
ग़ज़ल
शाम ढलते ही तिरे ध्यान में आ जाता हूँ
सलीम फ़िगार