EN اردو
सरिश्क-ए-ग़म सिमट कर दिल के अरमानों को ले डूबे | शाही शायरी
sarishk-e-gham simaT kar dil ke armanon ko le Dube

ग़ज़ल

सरिश्क-ए-ग़म सिमट कर दिल के अरमानों को ले डूबे

अरशद सिद्दीक़ी

;

सरिश्क-ए-ग़म सिमट कर दिल के अरमानों को ले डूबे
ये साहब-ख़ाना अपने साथ मेहमानों को ले डूबे

दिखा कर ख़्वाब-ए-ख़ुश-आइंदा फ़िरदौस-ख़याली के
नए शद्दाद हम मा'सूम इंसानों को ले डूबे

बनाते रह गए तंज़ीम-ए-नौ के बरहमन ख़ाके
बुतों के हौसले तब तक सनम-ख़ानों को ले डूबे

न जाने कह दिया शबनम ने क्या आँखों ही आँखों में
कि ग़ुंचे थरथराए और गुलिस्तानों को ले डूबे

ख़ुमार-ए-चश्म-ए-साक़ी इस क़दर तौबा-शिकन तौबा
ये दो साग़र न जाने कितने पैमानों को ले डूबे

सहर होने से पहले ऐसी इक अंगड़ाई ऐ साक़ी
जो पैमानों से उभरे और मय-ख़ानों को ले डूबे

फ़ज़ाओं को उमीद-ए-रंग-ओ-बू थी जिन से ऐ 'अरशद'
वो ग़ुंचे आज खिलते ही गुलिस्तानों को ले डूबे