संग-ए-तिफ़्लाँ फ़िदा-ए-सर न हुआ
आज उस कूचे में गुज़र न हुआ
हम भी थे जौहर-ए-गिराँ-माया
पर कोई साहिब-ए-नज़र न हुआ
अम्न-आलम में क्यूँ नहीं या रब
इस के क़ाबिल मगर बशर न हुआ
बे-कसी पर्दा-दार-ए-दर्द हुई
ख़ैर गुज़री कि अपना घर न हुआ
क़द्रदानी की कैफ़ियत मालूम
ऐब क्या है अगर हुनर न हुआ
सर झुकाए जो आते हो 'वहशत'
मगर इस बज़्म में गुज़र न हुआ
ग़ज़ल
संग-ए-तिफ़्लाँ फ़िदा-ए-सर न हुआ
वहशत रज़ा अली कलकत्वी