संग-ए-बे-क़ीमत तराशा और जौहर कर दिया
शम-ए-इल्म-ओ-आगही से दिल मुनव्वर कर दया
फ़िक्र-ओ-फ़न तहज़ीब-ओ-हिकमत दी शुऊ'र-ओ-आगही
गुम-शुदान-ए-राह को गोया कि रहबर कर दया
चश्म-ए-फ़ैज़ और दस्त वो पारस-सिफ़त जब छू गए
मुझ को मिट्टी से उठाया और फ़लक पर कर दिया
दे जज़ा अल्लाह तू इस बाग़बान-ए-इल्म को
जिस ने ग़ुंचों को खिलाया और गुल-ए-तर कर दिया
ख़ाका-ए-तसवीर था मैं ख़ाली-अज़-रंग-ए-हयात
यूँ सजाया आप ने मुझ को कि 'क़ैसर' कर दिया
ग़ज़ल
संग-ए-बे-क़ीमत तराशा और जौहर कर दिया
क़ैसर हयात