EN اردو
सँभल कर आह भरना ऐ असीर-ए-दाम-ए-तन्हाई | शाही शायरी
sambhal kar aah bharna ai asir-e-dam-e-tanhai

ग़ज़ल

सँभल कर आह भरना ऐ असीर-ए-दाम-ए-तन्हाई

जुंबिश ख़ैराबादी

;

सँभल कर आह भरना ऐ असीर-ए-दाम-ए-तन्हाई
कहीं हाथों से छुट जाए न दामान-ए-शकेबाई

अजब अंदाज़ रखती है अदा-ए-दश्त-पैमाई
कि ख़ुद ही ख़ार बढ़ कर चूमते हैं पा-ए-सौदाई

जो रंग-ए-हुस्न-ए-ख़ामोशी है वो खोती है गोयाई
हुआ जब लब-कुशा ग़ुंचा तो बाहर बू निकल आई

अभी तो बस तसव्वुर है तुम्हारे आस्ताने का
अभी देखा कहाँ तुम ने मिरा शौक़-ए-जबीं-साई

कुछ इस अंदाज़ से छेड़ा निगाह-ए-नाज़-ए-जानाँ ने
कि रह रह कर हमारे दिल के ज़ख़्मों को हँसी आई

रहे इंकार में इक़रार का ए'जाज़ भी पिन्हाँ
करो ख़ून-ए-वफ़ा लेकिन ब-अंदाज़-ए-मसीहाई

अरक़-आगीं जबीं इंसानियत की हो गई 'जुम्बिश'
कि दौर आया है वो शर्म-ओ-हया की आँख भर आई