EN اردو
सहाब-ए-सब्ज़ न ताऊस-ए-नीलमीं लाया | शाही शायरी
sahab-e-sabz na taus-e-nilMein laya

ग़ज़ल

सहाब-ए-सब्ज़ न ताऊस-ए-नीलमीं लाया

अफ़ज़ाल अहमद सय्यद

;

सहाब-ए-सब्ज़ न ताऊस-ए-नीलमीं लाया
वो शख़्स लौट के इक और सर-ज़मीं लाया

अता उसी की है ये शहद ओ शोर की तौफ़ीक़
वही गलीम में ये नान-ए-बे-जवीं लाया

उसी की चाप है उखड़े हुए खड़नजे पर
वो ख़िश्त ओ ख़्वाब को बैरून-ए-अज़मगीं लाया

वो पेश-ए-बुर्रिश-ए-शमशीर भी गवाही में
कफ़-ए-बुलंद में इक शाख़-ए-यासमीं लाया

किताब-ए-ख़ाक पढ़ी ज़लज़ले की रात उस ने
शगुफ़्त-ए-गुल के ज़माने में वो यक़ीं लाया