EN اردو
सफ़ीना ग़र्क़ हुआ मेरा यूँ ख़मोशी से | शाही शायरी
safina gharq hua mera yun KHamoshi se

ग़ज़ल

सफ़ीना ग़र्क़ हुआ मेरा यूँ ख़मोशी से

आसिफ़ रज़ा

;

सफ़ीना ग़र्क़ हुआ मेरा यूँ ख़मोशी से
कि सतह-ए-आब पे कोई हबाब तक न उठा

समझ न इज्ज़ इसे तेरे पर्दा-दार थे हम
हमारा हाथ जो तेरे नक़ाब तक न उठा

झिंझोड़ते रहे घबरा के वो मुझे लेकिन
मैं अपनी नींद से यौम-ए-हिसाब तक न उठा

जतन तो ख़ूब किए उस ने टालने के मगर
मैं उस की बज़्म से उस के जवाब तक न उठा