EN اردو
सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है | शाही शायरी
safed-poshi-e-dil ka bharam bhi rakhna hai

ग़ज़ल

सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है

फ़ाज़िल जमीली

;

सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है
तिरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म भी रखना है

दिल ओ नज़र में हज़ार इख़्तिलाफ़ हों लेकिन
जो इश्क़ है तो फिर उन को बहम भी रखना है

बिछड़ने मिलने के मअ'नी जुदा जुदा क्यूँ हैं
हर एक बार जब आँखों को नम भी रखना है

हसीन है तो उसे अपनी बात रखने को
करम के साथ रवा कुछ सितम भी रखना है

ज़ियादा देर उसे देखना भी है 'फ़ाज़िल'
और अपने आप को थोड़ा सा कम भी रखना है