EN اردو
सफ़र ही बाद-ए-सफ़र है तो क्यूँ न घर जाऊँ | शाही शायरी
safar hi baad-e-safar hai to kyun na ghar jaun

ग़ज़ल

सफ़र ही बाद-ए-सफ़र है तो क्यूँ न घर जाऊँ

वहीद अख़्तर

;

सफ़र ही बाद-ए-सफ़र है तो क्यूँ न घर जाऊँ
मिलें जो गुम-शुदा राहें तो लौट कर जाऊँ

मुसलसल एक सी गर्दिश से है क़याम अच्छा
ज़मीन ठहरे तो मैं भी कहीं ठहर जाऊँ

समेटूँ ख़ुद को तो दुनिया को हाथ से छोड़ूँ
असासा जमा करूँ मैं तो ख़ुद बिखर जाऊँ

है ख़ैर-ख़्वाहों की तल्क़ीन-ए-मस्लहत भी अजीब
कि ज़िंदा रहने को मैं जीते-जी ही मर जाऊँ

सबा के साथ मिला मुझ को हुक्म-ए-दर-ब-दरी
गुलों की ज़िद है मिज़ाज उन का पूछ कर जाऊँ

मिरी उड़ान अगर मुझ को नीचे आने दे
तो आसमान की गहराई में उतर जाऊँ

वो कह गया है करूँ इंतिज़ार उम्र तमाम
मैं उस को ढूँडने निकलूँ न अपने घर जाऊँ

कहाँ उठाए फिरूँ बोझ अपने सर का 'वहीद'
ये जिस का क़र्ज़ है उस के ही दर पे धर जाऊँ