सबा की ख़ाक-नवर्दी सुबू की वीरानी
तुम्हारे बाद हुई आरज़ू की वीरानी
तिरे बग़ैर मेरे हौसले ज़वाल-पज़ीर
तिरे बग़ैर मिरी जुस्तुजू की वीरानी
शुमार-ए-उम्र-ए-गुरेज़ाँ हिसाब-ए-ताअत-ओ-ज़ोहद
वज़ू की ख़ाना-पुरी थी लहू की वीरानी
हर एक दश्त पुराना सराब-ए-जाँ की तरह
हर एक शहर नया आबरू की वीरानी
तुम्हारे साथ से मेरे सुख़न की शीरीनी
तुम्हारे बाद मिरी गुफ़्तुगू की वीरानी
तमाम रात सराब-ए-सफ़र का धड़का था
तमाम रात थी इक हा-ओ-हू की वीरानी

ग़ज़ल
सबा की ख़ाक-नवर्दी सुबू की वीरानी
ख़ालिद कर्रार