EN اردو
सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है | शाही शायरी
sab kuchh jhuT hai lekin phir bhi bilkul sachcha lagta hai

ग़ज़ल

सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है

दीप्ति मिश्रा

;

सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है
जान-बूझ कर धोका खाना कितना अच्छा लगता है

ईंट और पत्थर मिट्टी गारे के मज़बूत मकानों में
पक्की दीवारों के पीछे हर घर कच्चा लगता है

आप बनाता है पहले फिर अपने आप मिटाता है
दुनिया का ख़ालिक़ हम को इक ज़िद्दी बच्चा लगता है

इस ने सारी क़स्में तोड़ें सारे वा'दे झूटे थे
फिर भी हम को उस का होना अब भी अच्छा लगता है

उसे यक़ीं है बे-ईमानी बिन वो बाज़ी जीतेगा
अच्छा इंसाँ है पर अभी खिलाड़ी कच्चा लगता है