EN اردو
सातवीं मंज़िल से कूदा चाहिए | शाही शायरी
satwin manzil se kuda chahiye

ग़ज़ल

सातवीं मंज़िल से कूदा चाहिए

मोहम्मद अल्वी

;

सातवीं मंज़िल से कूदा चाहिए
ख़ुद-कुशी करने को और क्या चाहिए

अपने हाथों अपनी आँखें फोड़ कर
चार-सू अपने को देखा चाहिए

आइने में कोई रहता है ज़रूर
कौन है चुपके से पूछा चाहिए

नींद के कमरे में दम घुटने लगा
ख़्वाब की खिड़की को खोला चाहिए

'फ़ैज़'-साहिब शेर क्यूँ कहते नहीं
'फ़ैज़'-साहिब शेर कहना चाहिए

तुम से बीवी को शिकायत हो अगर
तो 'सलीम'-अहमद को पढ़ना चाहिए

आओ 'अल्वी' उस के घर की बत्तियाँ
बुझ गईं अब घर को चलना चाहिए