EN اردو
सात रंगों से बनी है याद ताज़ा | शाही शायरी
sat rangon se bani hai yaad taza

ग़ज़ल

सात रंगों से बनी है याद ताज़ा

ज़फ़र गौरी

;

सात रंगों से बनी है याद ताज़ा
धूप लिख लाई मुबारकबाद ताज़ा

बन गई जन्नत तो हिजरत कर गए हैं
नौ-ब-नौ है दश्त-ए-जाँ आबाद ताज़ा

लफ़्ज़ ओ मअनी का ज़ियाँ है ख़ुद-अज़ाबी
लौह-ए-दिल पर है क़लम की दाद ताज़ा

आब-ए-ताज़ा ख़ंजर-ए-ख़ामोश को दे
है बुरीदा लब पे फिर फ़रियाद ताज़ा

फिर बहाने जाएगा लावा लहू का
ख़िश्त-ए-दिल पर घर की रख बुनियाद ताज़ा

बे-चराग़ाँ बस्तियों को ज़िंदगी दे
इक सितम ऐसा भी कर ईजाद ताज़ा

ऐसी चुप से और दिल घुटने लगा है
कुछ तो हो रूह-ए-नवा इरशाद ताज़ा