EN اردو
सारी दुनिया में दाना है अपने घर में कुछ भी नहीं | शाही शायरी
sari duniya mein dana hai apne ghar mein kuchh bhi nahin

ग़ज़ल

सारी दुनिया में दाना है अपने घर में कुछ भी नहीं

उनवान चिश्ती

;

सारी दुनिया में दाना है अपने घर में कुछ भी नहीं
ऐसा लगता है अब उस के कीसा-ए-ज़र में कुछ भी नहीं

ज़ौक़-ए-नज़र फिर आमादा है जल्वों की पैमाइश पर
ख़ाली आँखें ये कहती हैं चाँद-नगर में कुछ भी नहीं

ख़ुद-दारी भी कच्चा शीशा फ़नकारी भी कच्ची नींद
सब कुछ खो कर ये पाया है शहर-ए-हुनर में कुछ भी नहीं

चारों खोंट फिरा हूँ लेकिन अपने आप को पा न सका
घर आ कर ये राज़ खुला है सम्त-ओ-सफ़र में कुछ भी नहीं

पुरखों से उन्वान सुना है भूक और नींद में रिश्ता है
आज की रात कठिन गुज़रेगी आज तो घर में कुछ भी नहीं