EN اردو
साँस की धार ज़रा घुसती ज़रा काटती है | शाही शायरी
sans ki dhaar zara ghusti zara kaTti hai

ग़ज़ल

साँस की धार ज़रा घुसती ज़रा काटती है

सईद शरीक़

;

साँस की धार ज़रा घुसती ज़रा काटती है
क्या दरांती है कि ख़ुद फ़स्ल-ए-फ़ना काटती है

एक तस्वीर जो दीवार से उलझी थी कभी
अब मिरी नज़रों में रहने की सज़ा काटती है

तेरी सरगोशी से कट जाता है यूँ संग-ए-सुकूत
जिस तरह हब्स के पत्थर को हवा काटती है

क़त्अ करता है मिरे हल्का-ए-वीरानी को
नींद जो मोड़ पस-ए-ख़्वाब सिरा काटती है

यूँही गिरती नहीं अश्कों की सियाही दिल पर
अन-कहा लिखती कभी लिक्खा हुआ काटती है

चीख़ना चाहूँ तो डसती है ख़मोशी 'शारिक़'
चुप रहूँ तो मुझे ज़हरीली सदा काटती है