EN اردو
रूह तन्हा गई जन्नत को सुबुक-सारी से | शाही शायरी
ruh tanha gai jannat ko subuk-sari se

ग़ज़ल

रूह तन्हा गई जन्नत को सुबुक-सारी से

नादिर लखनवी

;

रूह तन्हा गई जन्नत को सुबुक-सारी से
चार के काँधे उठा जिस्म गिराँबारी से

ताक़ ताक़त है ग़म-ए-हिज्र की बीमारी से
बैठते उठते हैं आहों की मदद-गारी से

हुस्न-ए-रुख़्सार बढ़ा ख़त की नुमूदारी से
ज़ीनत-ए-सफ़हा हुई जदवल-ए-ज़ंगारी से

तू जो तलवार से नहलाए लहू में मुझ को
ग़ुस्ल-ए-सेह्हत हुआ भी इश्क़ की बीमारी से

और तो तर्क किया सब ने शब-ए-फ़ुर्क़त में
बेकसी बाज़ न आई मिरी ग़म-ख़्वारी से