EN اردو
रोज़ शाम होती है रोज़ हम सँवरते हैं | शाही शायरी
roz sham hoti hai roz hum sanwarte hain

ग़ज़ल

रोज़ शाम होती है रोज़ हम सँवरते हैं

शकीला बानो

;

रोज़ शाम होती है रोज़ हम सँवरते हैं
फूल सेज के यूँही सूखते बिखरते हैं

दिल को तोड़ने वाले तू कहीं न रुस्वा हो
ख़ैर तेरे दामन की चश्म-ए-तर से डरते हैं

सुब्ह टूट जाता है आईना तसव्वुर का
रात भर सितारों से अपनी माँग भरते हैं

ज़ोर और क्या चलता फ़स्ल-ए-गुल में क्या करते
बस यही कि दामन को तार तार करते हैं

या कभी ये हालत थी ज़ख़्म-ए-दिल से डरते थे
और अब ये आलम है चारागर से डरते हैं

यूँ तिरे तसव्वुर में अश्क-बार हैं आँखें
जैसे शबनमिस्ताँ में फूल रक़्स करते हैं

ख़ूँ हमें रुलाती है राह की थकन 'बानो'
जब हमारी नज़रों से कारवाँ गुज़रते हैं