EN اردو
रस्ता रोकती ख़ामोशी ने कौन सी बात सुनानी है | शाही शायरी
rasta rokti KHamoshi ne kaun si baat sunani hai

ग़ज़ल

रस्ता रोकती ख़ामोशी ने कौन सी बात सुनानी है

अम्बरीन सलाहुद्दीन

;

रस्ता रोकती ख़ामोशी ने कौन सी बात सुनानी है
रात की आँखें जान रही हैं किस के पास कहानी है

आँख ने वहशत ओढ़ी है या मंज़र में हैरानी है
दश्त ने दामन झाड़ के पूछा अब कैसी वीरानी है

मंज़र है खिड़की के अंदर या है खिड़की से बाहर
गर्दूं की गीराई है या ख़ाक ने चादर तानी है

कौंदे से लपके पड़ते हैं चुटकी भर नीलाहट से
तारों में मंज़र खुलने से पहले की हैरानी है

सारे संग-ए-मील भी मंज़िल हो सकते हैं भेद खुला
हाथों की रेखाओं में हर मंज़िल एक निशानी है

आप कहें तो तीन ज़माने एक ही लहर में बह निकलें
आप कहें तो सारी बातों में ऐसी आसानी है

रोज़-ओ-शब के बंधन खोल के वक़्त का दरिया चल निकले
आप कहें तो दानाई है हम कह दें नादानी है

रात की चादर तह होने तक धूप का जादू खुलने तक
दरवाज़े के बंद किवाड़ों से इक बात छुपानी है

जितने पुल तक रक़्स करेंगी किरनें बर्फ़ की क़ाशों पर
कोहसारों के दामन में भी तब तक एक कहानी है