EN اردو
रंग-ए-सनम-कदा जो ज़रा याद आ गया | शाही शायरी
rang-e-sanam-kada jo zara yaad aa gaya

ग़ज़ल

रंग-ए-सनम-कदा जो ज़रा याद आ गया

शकील बदायुनी

;

रंग-ए-सनम-कदा जो ज़रा याद आ गया
टूटीं वो बिजलियाँ कि ख़ुदा याद आ गया

हर-चंद दिल को तर्क-ए-मोहब्बत का था ख़याल
लेकिन किसी का अहद-ए-वफ़ा याद आ गया

जैसे किसी ने छीन ली रंगीनी-ए-बहार
क्या जानिए बहार में क्या याद आ गया

रहमत नज़र बचा के निकलने को थी मगर
वो इर्तिआ'श-ए-दस्त-ए-दुआ याद आ गया

अल्लाह रे सितम कि उन्हें मुझ को देख कर
सब कुछ मोहब्बतों के सिवा याद आ गया