EN اردو
रहमतों में तिरी आग़ोश की पाले गए हम | शाही शायरी
rahmaton mein teri aaghosh ki pale gae hum

ग़ज़ल

रहमतों में तिरी आग़ोश की पाले गए हम

इफ़्फ़त अब्बास

;

रहमतों में तिरी आग़ोश की पाले गए हम
ऐसे मरदूद हुए फिर कि निकाले गए हम

आसमानों को सँभाले रही क़ुदरत तेरी
इतने सरकश थे कि तुझ से न सँभाले गए हम

इश्क़ की बू थी तजस्सुस का नशा शौक़ का रंग
साग़र-ए-गुल में तिरे वास्ते ढाले गए हम

तजरबात अपने मुक़द्दर में लिए मरहला-वार
तेरे बाज़ार-ए-तमाशा में उछाले गए हम

जिंस-ए-एहसास की दूकान पे सन्नाटा था
कोई गाहक न था इस का तो उठा ले गए हम

रो'ब तारी था ज़बाँ पर तिरा मख़्लूक़ थी चुप
हम तो आशिक़ थे ग़म-ए-हिज्र सुना ले गए हम

लूट ले चैन कोई ये न हुआ था अब तक
मुतमइन रह गया वो और चुरा ले गए हम