रह-रव-ए-राह-ए-मोहब्बत कौन सी मंज़िल में है
दिल है बे-ज़ार-ए-मोहब्बत और मोहब्बत दिल में है
क्या ज़बाँ पर है किसी की क्या किसी के दिल में है
जिस की महफ़िल है वही जाने वो जिस मुश्किल में है
कारवान-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ अब तक कहीं ठहरा नहीं
क़ैस अभी सहरा में है लैला अभी महमिल में है
इशरत-ए-रफ़्ता का रोना क्या ग़म-ए-इमरोज़ में
ऐश-ए-फ़र्दा भी वो माज़ी है जो मुस्तक़बिल में है
रंग-ए-महफ़िल में नज़र आता है इक रंग-ए-दिगर
तेरी महफ़िल के सिवा भी कुछ तिरी महफ़िल में है
हम-सफ़र कुछ दिन रहे लेकिन ख़ुदा जाने कि अब
इश्क़ है किस मरहले में हुस्न किस मंज़िल में है
मंज़िल-ए-मक़्सूद 'बिस्मिल' वो नज़र आने लगी
हर नज़र मंज़िल पे जैसे हर क़दम मंज़िल में है
ग़ज़ल
रह-रव-ए-राह-ए-मोहब्बत कौन सी मंज़िल में है
बिस्मिल सईदी