EN اردو
रह-ए-हयात में कोई चराग़ ही न मिला | शाही शायरी
rah-e-hayat mein koi charagh hi na mila

ग़ज़ल

रह-ए-हयात में कोई चराग़ ही न मिला

कर्रार नूरी

;

रह-ए-हयात में कोई चराग़ ही न मिला
किसी दिमाग़ से अपना दिमाग़ ही न मिला

ग़म-ए-ज़माना से फ़ुर्सत तो मिल भी सकती थी
तुम्हारी याद से लेकिन फ़राग़ ही न मिला

सिला-ए-ख़ास की लज़्ज़त को उम्र-भर तरसे
कि उन के हाथ से कोई अयाग़ ही न मिला

ब-जुज़ लताफ़त एहसास-ए-जुस्तुजू दिल में
निगार-ए-रफ़्ता का कोई सुराग़ ही न मिला

तुम उस से पूछते हो लज़्ज़त-ए-ग़म-ए-हिज्राँ
ग़म-ए-हयात से जिस को फ़राग़ ही न मिला

बस अब ये ख़ून-ए-तमन्ना हो नज़्र-ए-वीराना
तलाश थी हमें जिस की वो बाग़ ही न मिला

तुम्ही बताओ कि ऐसे में क्या बनाते घर
कि घर के वास्ते कोई चराग़ ही न मिला

हर एक शख़्स से हँस कर मिले जो हम 'नूरी'
हमारे सीने में दुनिया को दाग़ ही न मिला