रफ़ीक़ दोस्त मुहिब मुझ को शाक़ सब ही थे
अगरचे कहने को ये हम-मज़ाक़ सब ही थे
मैं इम्तिहान की कॉपी को सादा छोड़ आया
दिमाग़ में तो सियाक़-ओ-सबाक़ सब ही थे
तमाम रात रहा दिल में हब्स का मंज़र
खुले हुए तो दर-ए-इश्तियाक़ सब ही थे
उसी महल से थी वाबस्ता शहर की अज़्मत
शिकस्ता यूँ तो दर-ओ-बाम-ओ-ताक़ सब ही थे
हमारा गाँव फ़सादों की ज़द से दूर रहा
अगरचे लोग शरारत में ताक़ सब ही थे
ग़ज़ल
रफ़ीक़ दोस्त मुहिब मुझ को शाक़ सब ही थे
असलम हनीफ़