रास है मुझ को शब, तन्हा आवारा चाँद
सरतानी हूँ मैं, मेरा सय्यारा चाँद
इन को शेर करूँ, अंदर की बात कहूँ
मौसम रात घटा, सूरज इक तारा चाँद
मैं ने जीती ये बाज़ी, है रात गवाह
थक कर पल्टा चौदहवीं शब, फिर हारा चाँद
लहरों लहरों परछाईं पामाल हुई
देख रहा है हसरत से बे-चारा चाँद
मैं ठहरी मन-जोगन शब भर काहे को
साथ मिरे फिरता है मारा मारा चाँद
चौदहवीं शब क्यूँ बे-कल हो और पटख़े सर
जब तेरे हम-ज़ाद से खेले धारा चाँद
मैं डूबी फिर उभरी आख़िर डूब गई
मौज-ए-बहर-ए-दर्द थी और किनारा चाँद
ग़ज़ल
रास है मुझ को शब, तन्हा आवारा चाँद
निकहत यासमीन गुल