EN اردو
क़याम रूह में कर ध्यान से उतर के न जा | शाही शायरी
qayam ruh mein kar dhyan se utar ke na ja

ग़ज़ल

क़याम रूह में कर ध्यान से उतर के न जा

राशिद अनवर राशिद

;

क़याम रूह में कर ध्यान से उतर के न जा
सुकून बख़्श मुझे यूँ तबाह कर के न जा

तमाम उम्र मुझे तिश्नगी रुलाएगी
मिरे वजूद के प्याले में प्यास भर के न जा

कुछ ऐसा कर कि तुझे चाहता रहूँ यूँ ही
समेट ख़ुद को मिरी ज़ात में बिखर के न जा

तिरे लिए तो मुनासिब अभी है दर-बदरी
कि बदले बदले से तेवर हैं आज घर के न जा

तुझे ग़ुरूर मुझे आजिज़ी मिले 'राशिद'
यूँ ए'तिबार के पिंदार से गुज़र के न जा