EN اردو
क़ैद-ए-कौन-ओ-मकान से निकला | शाही शायरी
qaid-e-kaun-o-makan se nikla

ग़ज़ल

क़ैद-ए-कौन-ओ-मकान से निकला

इक़बाल अासिफ़

;

क़ैद-ए-कौन-ओ-मकान से निकला
हर नफ़स इम्तिहान से निकला

मैं बुझा भी तो मेरे बा'द यहाँ
इक धुआँ कैसी शान से निकला

मंज़िल गुम-शुदा सुराग़ तिरा
पाँव के इक निशान से निकला

शुक्र है उस की याद का पैकर
मेरे वहम-ओ-गुमान से निकला

एक ठोकर पे नूर का दरिया
शब की अंधी चटान से निकला

बौखलाई हवा कि ताइर-ए-नौ
कितनी ऊँची उड़ान से निकला

आग पानी हवा और मिट्टी के
'आसिफ़' हर इम्तिहान से निकला