EN اردو
क़ैद और क़ैद भी तन्हाई की | शाही शायरी
qaid aur qaid bhi tanhai ki

ग़ज़ल

क़ैद और क़ैद भी तन्हाई की

मोहम्मद अली जौहर

;

क़ैद और क़ैद भी तन्हाई की
शर्म रह जाए शकेबाई की

सूझता क्या हमें उन आँखों से
शर्त थी क़ल्ब की बीनाई की

दर-ए-बुत-ख़ाना से बढ़ने ही न पाए
गरचे इक उम्र जबीं-साई की

क़ैस को नाक़ा-ए-लैला न मिला
गो बहुत बादिया-पैमाई की

हम ने हर ज़र्रे को महमिल पाया
है ये क़िस्मत तिरे सहराई की

वक़्फ़ है उस के लिए जान-ए-अज़ीज़
काबे के ख़ादिम ओ शैदाई की

काबा ओ क़ुद्स में घर किया ये भी
इक अदा है मिरे हरजाई की

नज़र आया हमें हर चीज़ में तू
उस पे ये धूम है यकताई की

इश्क़ और जौर-ए-सितमगर का गिला
हद है ऐ दिल यही रुस्वाई की

इश्क़ को हम ने किया नज़्र-ए-जुनूँ
उम्र भर में यही दानाई की

कर गई ज़िंदा-ए-जावेद हमें
तेग़-ए-क़ातिल ने मसीहाई की

हो न तक़लीद दिला मक़्तल में
कहीं मूसा से तमन्नाई की

न सही तेग़ तजल्ली ही सही
आँख झपके न तमाशाई की

कल को है फिर वही ज़िंदाँ 'जौहर'
ठीक किया आप से सौदाई की