EN اردو
क़द ओ गेसू लब-ओ-रुख़्सार के अफ़्साने चले | शाही शायरी
qad o gesu lab-o-ruKHsar ke afsane chale

ग़ज़ल

क़द ओ गेसू लब-ओ-रुख़्सार के अफ़्साने चले

अहमद राही

;

क़द ओ गेसू लब-ओ-रुख़्सार के अफ़्साने चले
आज महफ़िल में तिरे नाम पे पैमाने चले

अभी तू ने दिल-ए-शोरीदा को देखा क्या है
मौज में आए तो तूफ़ानों से टकराने चले

देखें अब रहता है किस किस का गरेबाँ साबित
चाक-ए-दिल ले के तिरी बज़्म से दीवाने चले

फिर किसी जश्न-ए-चराग़ाँ का गुमाँ है शायद
आज हर सम्त से पुर-सोख़्ता परवाने चले

ये मसीहाई भी इक तुर्फ़ा-तमाशा है कि जब
दम उलट जाए तो वो ज़ख़्मों को सहलाने चले

जिस ने उलझाया है कितने ही दिलों को यारो
हम भी उस ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर को सुलझाने चले