EN اردو
पूरी हुई जो हिज्र की मीआद आवेगा | शाही शायरी
puri hui jo hijr ki miad aawega

ग़ज़ल

पूरी हुई जो हिज्र की मीआद आवेगा

अली यासिर

;

पूरी हुई जो हिज्र की मीआद आवेगा
क़ैद-ए-अना से हो के वो आज़ाद आवेगा

उस बुत से जी लगा न लगा क्या मुझे वले
फिर क्या करेगा जब वो तुझे याद आवेगा

मैं तो करूँ हूँ उम्र भर इक दश्त का सफ़र
क्या होगा जब वो क़र्या-ए-आबाद आवेगा

आवेगा इक से एक सुखनवर यहाँ मगर
कोई भी 'मीर' जैसा न उस्ताद आवेगा

मैं उस को देखता हूँ तो आता है ध्यान में
किस काम उस के ये दिल-ए-बर्बाद आवेगा

मैं जब कहा कि ग़म से तबीअ'त बहाल है
बोला वो रोज़-ए-हश्र ही तू शाद आवेगा

वाक़िफ़ नहीं हैं आबले सहरा की प्यास से
और सोचते हैं क़ैस पए-दाद आवेगा

बाज़ार-ए-हस्त-ओ-बूद में शीशागरी मिरी
कोह-ए-जुनूँ भी सर पे मुझे लाद आवेगा