EN اردو
पूछते हैं बज़्म में सुन कर वो अफ़्साना मिरा | शाही शायरी
puchhte hain bazm mein sun kar wo afsana mera

ग़ज़ल

पूछते हैं बज़्म में सुन कर वो अफ़्साना मिरा

ब्रहमा नन्द जलीस

;

पूछते हैं बज़्म में सुन कर वो अफ़्साना मिरा
आप हैं कहती है दुनिया जिस को दीवाना मिरा

बस यही है मुख़्तसर तशरीह हुस्न-ओ-इश्क़ की
वो तुम्हारी दास्ताँ है ये है अफ़्साना मिरा

हैं तसव्वुर में तिरे जल्वे तिरी रानाइयाँ
रौनक़-ए-सद-अंजुमन है आज वीराना मिरा

ख़ुद मिरे आँसू ही उस के हक़ में शो'ले बन गए
बर्क़-ओ-बाराँ से तो था महफ़ूज़ काशाना मिरा

खिल रहा है मेरे चेहरे से मिरा अहवाल-ए-ग़म
कह रही है मेरी ख़ामोशी ही अफ़्साना मिरा

मैं नहीं क़ाइल किसी तक़लीद का ऐ रहबरो
हर क़दम उठता है मंज़िल में हरीफ़ाना मिरा

मौजज़न है ख़ून-ए-दिल अब चश्म-ए-तर में ऐ 'जलीस'
बादा-ए-गुल-गूँ से है लबरेज़ पैमाना मिरा