पुरानी मिट्टी से पैकर नया बनाऊँ कोई
दिन आ गए हैं कि अब मोजज़ा दिखाऊँ कोई
पुकारते हैं उफ़ुक़ ख़ाक बे-सिफ़ात हुई
ज़मीन से शजर-ए-आफ़्ताब उगाऊँ कोई
असा बुलंद करूँ सर-कशीदा लहरों पर
फ़सील-ए-आब उठाऊँ हवा चलाऊँ कोई
सियाहियों में छुपे हैं दिलों के आईने
कहीं से परतव-ए-गुम-गश्ता ढूँड लाऊँ कोई
तराश लूँ कोई जुमला लब-ए-ख़मोशी से
चराग़-ए-हर्फ़ सर-ए-ताक़-ए-शब जलाऊँ कोई
ग़ुबार-ए-रंग में भटकी हुई हैं ख़ुशबूएँ
हवा का हाथ बनूँ रास्ता दिखाऊँ कोई
ज़मीं से लौह-ए-फ़लक तक हुजूम-ए-चश्म-ओ-सदा
बिखर चुका हूँ बहुत दायरा लगाऊँ कोई
ग़ज़ल
पुरानी मिट्टी से पैकर नया बनाऊँ कोई
नज़ीर क़ैसर