EN اردو
पी रहा है ज़िंदगी की धूप कितने प्यार से | शाही शायरी
pi raha hai zindagi ki dhup kitne pyar se

ग़ज़ल

पी रहा है ज़िंदगी की धूप कितने प्यार से

शबनम नक़वी

;

पी रहा है ज़िंदगी की धूप कितने प्यार से
दूर जो बैठा हुआ है साया-ए-दीवार से

गोशा-ए-दिल की ख़मोशी घर में भी मिलती नहीं
घर के हंगामे भी कम होते नहीं बाज़ार से

सोचते क्या हो मिरे घर में दिया कोई नहीं
रौशनी तो आ रही है रौज़न-ए-दीवार से

ज़िंदगी के हर क़दम में वक़्त की रफ़्तार है
ज़िंदगी को नापना क्या वक़्त क्या रफ़्तार से

मंज़िल-ए-शहर-ए-तमन्ना शायद अब नज़दीक है
क्यूँ नज़र आने लगे हैं रास्ते दुश्वार से

किस क़दर ख़ुद्दार थे दो पाँव के छाले न पूछ
कोई सरगोशी न की ज़ंजीर की झंकार से

दुख में जब 'शबनम' उसे देखा तो अंदाज़ा हुआ
फूल की पत्ती भी कम होती नहीं तलवार से