EN اردو
फूल ज़मीन पर गिरा फिर मुझे नींद आ गई | शाही शायरी
phul zamin par gira phir mujhe nind aa gai

ग़ज़ल

फूल ज़मीन पर गिरा फिर मुझे नींद आ गई

रईस फ़रोग़

;

फूल ज़मीन पर गिरा फिर मुझे नींद आ गई
दूर किसी ने कुछ कहा फिर मुझे नींद आ गई

अब्र की ओट में कहीं नर्म सी दस्तकें हुईं
साथ ही कोई दर खुला फिर मुझे नींद आ गई

रात बहुत हवा चली और शजर बहुत डरे
मैं भी ज़रा ज़रा डरा फिर मुझे नींद आ गई

और ही एक सम्त से और ही इक मक़ाम पर
गर्द ने शहर को छुआ फिर मुझे नींद आ गई

अपने ही एक रूप से ताज़ा सुख़न के दरमियाँ
मैं किसी बात पर हँसा फिर मुझे नींद आ गई

तू कहीं आस-पास था वो तिरा इल्तिबास था
मैं उसे देखता रहा फिर मुझे नींद आ गई

एक अजब फ़िराक़ से एक अजब विसाल तक
अपने ख़याल में चला फिर मुझे नींद आ गई