EN اردو
फिर वही हम हैं ख़याल-ए-रुख़-ए-ज़ेबा है वही | शाही शायरी
phir wahi hum hain KHayal-e-ruKH-e-zeba hai wahi

ग़ज़ल

फिर वही हम हैं ख़याल-ए-रुख़-ए-ज़ेबा है वही

ग़ुलाम भीक नैरंग

;

फिर वही हम हैं ख़याल-ए-रुख़-ए-ज़ेबा है वही
सर-ए-शोरीदा वही इश्क़ का सौदा है वही

दाना-ओ-दाम सँभाला मिरे सय्याद ने फिर
अपनी गर्दन है वही इश्क़ का फंदा है वही

फिर लगी रहने तसव्वुर में वो मिज़गान-ए-दराज़
रग-ए-जाँ में ख़लिश-ए-ख़ार-ए-तमन्ना है वही

फिर लगा रहने वही सिलसिला-ए-नाज़-ओ-नियाज़
जल्वा-ए-हुस्न वही ज़ौक़-ए-तमाशा है वही

फिर हुआ हम को दिल-ओ-दीं का बचाना मुश्किल
निगह-ए-नाज़ का फिर हम से तक़ाज़ा है वही

नाज़ ने फिर किया आग़ाज़ वो अंदाज़-ए-नियाज़
हुस्न-ए-जाँ-सोज़ को फिर सोज़ का दावा है वही

महव-ए-दीद-ए-चमन-ए-शौक़ है फिर दीदा-ए-शौक़
गुल-ए-शादाब वही बुलबुल-ए-शैदा है वही

फिर चमक उट्ठी वो कजलाई हुई चिंगारी
रख़्त-ए-हस्ती है वही इश्क़ का शोअ'ला है वही

आरज़ू जी उठी फिर प्यार जो उस बुत ने किया
फिर लब-ए-यार में एजाज़-ए-मसीहा है वही

पास-ए-नामूस ने फिर रुख़्सत-ए-रफ़्तन चाही
शोहरत-ए-हुस्न वही उल्फ़त-ए-रुस्वा है वही

फिर हुई लैला-ओ-मजनूँ की हिकायत ताज़ा
उन का आलम वही 'नैरंग' का नक़्शा है वही