EN اردو
फिर लुत्फ़-ए-ख़लिश देने लगी याद किसी की | शाही शायरी
phir lutf-e-KHalish dene lagi yaad kisi ki

ग़ज़ल

फिर लुत्फ़-ए-ख़लिश देने लगी याद किसी की

हफ़ीज़ जालंधरी

;

फिर लुत्फ़-ए-ख़लिश देने लगी याद किसी की
फिर भूल गई याद को बे-दाद किसी की

फिर रंज-ओ-अलम को है किसी का ये इशारा
उजड़ी हुई बस्ती करो आबाद किसी की

फिर ख़त का जवाब एक वही तंज़ का मिस्रा
मजबूर है क्यूँ फ़ितरत-ए-आज़ाद किसी की

फिर दे के ख़ुशी हम उसे नाशाद करें क्यूँ
ग़म ही से तबीअत है अगर शाद किसी की

फिर पंद-ओ-नसीहत के लिए आने लगे दोस्त
वो दोस्त जो करते नहीं इमदाद किसी की

फिर शहर में चर्चा है नई संग-ज़नी का
अख़बार में फिर दर्ज है रूदाद किसी की

फिर बाब-ए-असर का कोई रस्ता नहीं मिलता
फिर भटकी हुई फिरती है फ़रियाद किसी की

फिर ख़ाक उड़ाते हुए फिरते हैं बगूले
फिर दश्त में मिट्टी हुई बर्बाद किसी की

फिर मैं भी करूँ क्यूँ न 'हफ़ीज़' इस पे तसल्लुत
जागीर नहीं तब्-ए-ख़ुदा-दाद किसी की