फिर किसी शख़्स की याद आई है
फिर कोई चोट उभर आई है
फिर वो सावन की घटा छाई है
फिर मिरी जान पे बन आई है
मस्लहत और कहीं लाई है
दिल किसी और का शैदाई है
अब न रोने की क़सम खाई है
आँख भर आए तो रुस्वाई है
एक हंगामा-ए-दीदार के बा'द
फिर वही ग़म वही तन्हाई है
ग़ज़ल
फिर किसी शख़्स की याद आई है
बीएस जैन जौहर