फिर जो कटती नहीं उस रात से ख़ौफ़ आता है
सो हमें शाम-ए-मुलाक़ात से ख़ौफ़ आता है
मुझ को ही फूँक न डालें कहीं ये लफ़्ज़ मिरे
अब तो अपने ही कमालात से ख़ौफ़ आता है
कट ही जाता है सफ़र सहल हो या मुश्किल हो
फिर भी हर बार शुरूआत से ख़ौफ़ आता है
वहम की गर्द में लिपटे हैं सवाल और हमें
कभी नफ़्य कभी इसबात से ख़ौफ़ आता है
ऐसे ठहरे हुए माहौल में 'रहमान'-हफ़ीज़
इन गुज़रते हुए लम्हात से ख़ौफ़ आता है
ग़ज़ल
फिर जो कटती नहीं उस रात से ख़ौफ़ आता है
रहमान हफ़ीज़