पेशानी-ए-हयात पे कुछ ऐसे बल पड़े
हँसने को दिल ने चाहा तो आँसू निकल पड़े
रहने दो मत बुझाओ मिरे आँसुओं की आग
इस कश्मकश में आप का दामन न जल पड़े
हँस हँस के पी रहा हूँ इसी तरह अश्क-ए-ग़म
यूँ दूसरा पिए तो कलेजा निकल पड़े
'नश्तर' वो अहल-ए-इश्क़ भी हैं कितने तंग-नज़र
उन की ज़बान नाम मिरा सुन के जल पड़े
ग़ज़ल
पेशानी-ए-हयात पे कुछ ऐसे बल पड़े
नश्तर ख़ानक़ाही