पेड़ ऊँचा है मगर ज़ेर-ए-ज़मीं कितना है
लब पे है नाम-ए-ख़ुदा दिल में यक़ीं कितना है
हम ने तो मूँद लीं आँखें ही तिरी दीद के बाद
बुल-हवस जानते हैं कोई हसीं कितना है
देखता है वो मुझे लुत्फ़ से गाहे गाहे
आँकता है कि ग़नी ख़ाक-नशीं कितना है
एक तख़्ईल के जंगल पे तसर्रुफ़ था प अब
ये इलाक़ा भी मिरे ज़ेर-ए-नगीं कितना है
तुम ने किस शख़्स की तस्वीर बनाई है 'सुहैल'
रंग कितना है कहीं और कहीं कितना है
ग़ज़ल
पेड़ ऊँचा है मगर ज़ेर-ए-ज़मीं कितना है
सुहैल अहमद ज़ैदी