EN اردو
परवरदिगार दे मुझे ग़ैरत-शिआ'र आँख | शाही शायरी
parwardigar de mujhe ghairat-shiar aankh

ग़ज़ल

परवरदिगार दे मुझे ग़ैरत-शिआ'र आँख

अनीसा बेगम

;

परवरदिगार दे मुझे ग़ैरत-शिआ'र आँख
पास-ओ-लिहाज़-ए-मेहर की सरमाया-दार आँख

क्या शान है फ़रासत-ए-मोमिन की देखना
अनवार-ए-किब्रिया की है मन्नत-गुज़ार आँख

गर आँख दे ख़ुदा तो बसीरत अता करे
ख़ाकिस्तर-ए-जहाँ से न हो पुर-ग़ुबार आँख