EN اردو
पास होते हुए जुदा क्यूँ है | शाही शायरी
pas hote hue juda kyun hai

ग़ज़ल

पास होते हुए जुदा क्यूँ है

यूनुस ग़ाज़ी

;

पास होते हुए जुदा क्यूँ है
इस क़दर हम से वो ख़फ़ा क्यूँ है

तौबा कर ली जब उस ने पीने से
जानिब-ए-मय-कदा गया क्यूँ है

निकहत-ए-गुल चमन में है मौजूद
जाने आवारा फिर सबा क्यूँ है

मुझ पे जौर-ओ-सितम ही अच्छे थे
मेहरबाँ अब वो बेवफ़ा क्यूँ है

हैं सभी पर तुम्हारे मेहर-ओ-करम
मुझ पे लेकिन सितम रवा क्यूँ है

ज़ुल्फ़ बिखरी है शाम से पहले
ये अदा क्या है ये अदा क्यूँ है

तालिब-ए-दीद कब से है 'ग़ाज़ी'
वो हिजाबात में छुपा क्यूँ है