पास अपने बोरिया बिस्तर न था
इतना सरमाया भी अपने घर न था
दश्त जंगल साइबान-ओ-दर न था
मैं ही मैं था और कोई मंज़र न था
दाएरों में भी न गुज़री ज़िंदगी
ख़्वाहिशों का भी कोई मेहवर न था
एक ज़ंजीर-ए-हवस कार-ए-निशात
और कोई सिलसिला हट कर न था
क़त्ल करता था मुझे वो पय-ब-पय
उस के हाथों में मगर ख़ंजर न था
अपने ही हम-ज़ाद से डरता हूँ मैं
यूँ किसी आसेब से कुछ डर न था
हम ये सौदा अपने सर में ले चले
उस गली में एक भी पत्थर न था
ग़ज़ल
पास अपने बोरिया बिस्तर न था
मुख़तार शमीम