EN اردو
नुमूद-ए-रंग से बेगाना-वार आई है | शाही शायरी
numud-e-rang se begana-war aai hai

ग़ज़ल

नुमूद-ए-रंग से बेगाना-वार आई है

शिव दयाल सहाब

;

नुमूद-ए-रंग से बेगाना-वार आई है
ख़िज़ाँ का भेस बदल कर बहार आई है

मलूल-ओ-मुज़्महिल-ओ-बे-क़रार आई है
कोई बताए ये कैसी बहार आई है

असीर-ए-ख़ाना-ए-गुल्चीं हैं रंग-ओ-बू ऐ दोस्त
ये किस के अहद में ऐसी बहार आई है

सुहाग अध-खिली कलियों का किस ने लूट लिया
बहार किस लिए यूँ सोगवार आई है

चमन फ़सुर्दा गुल आज़ुर्दा ग़ुंचे पज़मुर्दा
ख़िज़ाँ बहार पे है या बहार आई है

न बर्ग-ओ-गुल की तमन्ना न रंग-ओ-बू की हवस
'सहाब' मुझ को ख़िज़ाँ साज़-गार आई है