निगाह-ए-यार जिसे आश्ना-ए-राज़ करे
वो अपनी ख़ूबी-ए-क़िस्मत पे क्यूँ न नाज़ करे
दिलों को फ़िक्र-ए-दो-आलम से कर दिया आज़ाद
तिरे जुनूँ का ख़ुदा सिलसिला दराज़ करे
ख़िरद का नाम जुनूँ पड़ गया जुनूँ का ख़िरद
जो चाहे आप का हुस्न-ए-करिश्मा-साज़ करे
तिरे सितम से मैं ख़ुश हूँ कि ग़ालिबन यूँ भी
मुझे वो शामिल-ए-अरबाब-ए-इम्तियाज़ करे
ग़म-ए-जहाँ से जिसे हो फ़राग़ की ख़्वाहिश
वो उन के दर्द-ए-मोहब्बत से साज़-बाज़ करे
उम्मीद-वार हैं हर सम्त आशिक़ों के गिरोह
तिरी निगाह को अल्लाह दिल-नवाज़ करे
तिरे करम का सज़ा-वार तो नहीं 'हसरत'
अब आगे तेरी ख़ुशी है जो सरफ़राज़ करे
ग़ज़ल
निगाह-ए-यार जिसे आश्ना-ए-राज़ करे
हसरत मोहानी