EN اردو
निगाह-ए-नाज़ का रिश्ता जो दिल के घाव से है | शाही शायरी
nigah-e-naz ka rishta jo dil ke ghaw se hai

ग़ज़ल

निगाह-ए-नाज़ का रिश्ता जो दिल के घाव से है

मोहम्मद नबी ख़ाँ जमाल सुवेदा

;

निगाह-ए-नाज़ का रिश्ता जो दिल के घाव से है
ये आब-ओ-रंग-ए-तमन्ना इसी लगाव से है

ब-क़द्र-ए-ज़र्फ़ पिए और अपनी राह लगे
शराब-ख़ाने की रौनक़ ही चल-चलाव से है

वफ़ा तो क्या है बस इक पास-ए-वज़्अ' कह लीजे
और इतनी बात भी मेरे ही रख-रखाव से है

हकीम अपने ही साए की नाप-तोल में ग़र्क़
फ़रोग़-ए-फ़िक्र मगर अक़्ल के गिराव से है